- गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान के छात्रों ने हासिल किया शानदार स्थान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ के आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में हाल ही में हैदराबाद और विशाखापत्तनम स्थित डॉ रेड्डी कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया. इस चयन प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा ली गई, जिसके बाद छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा और तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन किया गया. अंत में, फाइनल इंटरव्यू राउंड के माध्यम से चयन किया गया. इस प्रक्रिया में एनटीटीएफ के 27 छात्रों ने अपनी तकनीकी दक्षता और कौशल के बल पर सफलता पाई और उन्हें 3.50 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया, जो एक वर्ष के बाद 4 लाख रुपये तक बढ़ जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त के आदेश पर बागबेड़ा क्षेत्र में टैंकरों से पानी की आपूर्ति शुरू
एनटीटीएफ छात्रों की सफलता: डॉ रेड्डी कंपनी में शानदार चयन की कहानी
चयनित छात्रों में 22 छात्र डिप्लोमा इन मेकेट्रोनिक्स एंड स्मार्ट फैक्टरी इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के हैं, जबकि 5 छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एंबेडेड सिस्टम के हैं. चयनित छात्रों में मेकेट्रोनिक्स डिपार्टमेंट से श्रेया मंडल, अंकिता श्रीवास्तव, तन्नु कुमारी, अल्पा कुमारी, मुस्कान परवीन, स्नेहा कश्यप, रेखा कुमारी, सोमिल, मनीष, यशराज, अभिजीत पोद्दार, आयुष कुमार, अंकित, सुशांतो, प्रिंस कुमार साहू, तेजस राज, अमल पी नायर, बिशाल मैती, नीतीश पंडित, सुमित गुप्ता, प्रेम दास, उदय कुमार और विशाल सरकार शामिल हैं. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स और एंबेडेड सिस्टम से स्नेहा, राहुल दीप, ईशा कुमारी, संभव और हर्ष निषाद को भी चयनित किया गया है.