फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत टैंग रोड निवासी आदित्यनाथ मिश्रा के घर बुधवार देर रात चोरी कर ली गई थी. गुरुवार को मामले की शिकायत के 12 घंटे के भीतर ही पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और चोरी के सामान को बरामद कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में उलीडीह फुटबॉल मैदान के पास रहने वाला गौरव शंख उर्फ चिंटु शामिल है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए गैस सिलेंडर, एक जोड़ा चांदी का पायल और चांदी का मांगटिका शामिल है. बरामद सामानों की कीमत 16 हजार रुपये है.

गुरुवार को घटना की जानकारी देते हुए पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजुर ने बताया कि चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और चोर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि चोर ने घर में घुसकर चोरी की और फरार हो गया. आरोपी नशे का आदि है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version