कुणाल ने कहा- खेल के क्षेत्र में असीम संभावनाएं, खेल में करियर बनाकर नाम रौशन करें युवा

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

पटमदा प्रखंड के पटमदा ब्लॉक क्रिकेट टीम ने इस वर्ष की विजय बोस ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जीत हासिल की है। परंतु टीम के सदस्यों के पास बेहतर क्रिकेट किट नही होने के कारण सभी खिलाड़ियों को अभ्यास करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इसको लेकर गत माह टीम के सदस्यों ने पूर्व विधायक तथा जेएससीए के आजीवन सदस्य कुणाल षाडंगी से क्रिकेट किट के आभाव में हो रही परेशानियों से अवगत कराते हुए क्रिकेट किट का आग्रह किया था।

वहीं, कुणाल षाड़ंगी ने इस संबंध में जेएससीए से बात कर पटमदा ब्लॉक क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की क्रिकेट के प्रति रुचि और उनके प्रदर्शन को देखते हुए वादा किया था कि वे शीघ्र ही बेहतरीन क्रिकेट किट टीम को उपलब्ध करवाएंगे। सोमवार को पटमदा प्रखंड के दौरे के क्रम में कुणाल षाड़ंगी ने खिलाड़ियों को क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहित करने एवं उनकी प्रतिमा को निखारने के उद्देश्य से जेएससीए द्वारा प्रदत्त क्रिकेट किट पटमदा ब्लॉक क्रिकेट टीम के कप्तान सुभम नाग को भेंट कर शुभकामनाएं व्यक्त की। कुणाल षाडंगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में क्रिकेट के प्रति प्रोत्साहन का का हरसंभव प्रयास जारी रहेगा।

भविष्य में भी उभरते हुए खिलाड़ियों को जेएससीए की ओर से यथासंभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। कुणाल षाड़ंगी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि आधुनिक एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट किट से अब खिलाड़ियों को प्रतिदिन के अभ्यास में मदद मिलेगी, उन्होंने पटमदा के सभी युवा खिलाडियों को भी बधाई दी। वहीं, पटमदा ब्लॉक क्रिकेट टीम ने पूर्व विधायक एवं जेएससीए के प्रति आभार जताते हुए कहा कि क्रिकेट किट मिलने से हमारे हौसले और भी बढ़ गए है।

इस दौरान भाजपा अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा, पटमदा ब्लॉक क्रिकेट टीम के कप्तान सुभम, राहुल, प्रदीप, कपिल, विश्वजीत, सागर, गौतम, ज्योति, जयंत, हरीश, पिंटू, आशीष, मानस, विशाल, विवेक, आकाश श्रीवस्ताब, सोनू धवल, पूर्णेन्दु पात्रा, सूर्या राव समेत अन्य युवा उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version