फतेह लाइव, रिपोर्टर.

डॉक्टर्स डे के अवसर पर डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में रोट्रेक्ट क्लब द्वारा स्ट्रै आर्मी वेटनरी संस्था के डॉक्टर को सम्मानित किया गया. पीयूष अग्रवाल और शिल्पा ने अपनी संस्था के विषय में विस्तार से बताया. कहा कि यह संस्था आवारा कुत्तों एवं घायल जानवरों को उचित चिकित्सा प्रदान करती है . दलमा में आवारा पीड़ित जानवरों के लिए एक शेल्टर की भी उन्होंने व्यवस्था की है छात्रों को जानवरों के प्रति प्रेम करने को प्रेरित करने की प्रेरणा प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने दिया .

यह भी पढ़े : Jamshedpur : निर्धन की सेवा करने हेतु डॉक्टरों को किया सम्मानित

इस अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब की मोडरेटर श्रीमती अंजली गणेशन अध्यक्ष आफरीन एवं सचिव दीक्षा कुमारी सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन , सह-सचिव श्रीमती तमिल सेल्वी बालाकृष्णन , उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल सहित सभी शिक्षिकाएं, कर्मचारी, एवं सभी छात्र उपस्थित थे .

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version