ओल्ड एज होम संचालक को वृद्धजनों के बेहतर देखभाल, सुविधाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

 

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम पहुंचकर वहां रह रहे बुजुर्गों का कुशलक्षेम जाना। इस मौके पर उन्होने बुजुर्ग मतदाताओं को सम्मानित किया तथा मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया । मौके पर उन्होने सभी वृद्धजनों के पास मतदाता पहचान पत्र है या नहीं इसकी भी जानकारी ली।

उन्होने कहा कि आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन का प्रयास है कि सभी मतदाता के पास मतदाता पहचान पत्र हो जिससे वे मताधिकार के प्रयोग से वंचित नहीं रह जायें। उन्होने निर्वाचन प्रक्रिया में निरंतर सहभागिता के लिए वृद्धजनों का आभार व्यक्त किया। सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए बुजुर्गों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को भी अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से सीख लेकर मतदान में भागीदारी जरूर निभानी चाहिए।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा ओल्ड एज होम निरीक्षण के क्रम में संचालक से बुजुर्गों के रहने, खाने आदि सुविधाओं की जानकारी ली गई। साथ ही वृद्धजनों के बेहतर देखभाल को लेकर निर्देशित किया एवं वृद्धजनों के बीच फल एवं अन्य पौष्टिक आहार का वितरण किया । मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी व अन्य उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version