• कांग्रेस पार्टी ने दी सम्मान और बधाई, ऑपरेशन सिंदूर में योगदान के लिए किया अभिनंदन

फतेह लाइव रिपोर्टर

जमशेदपुर में ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धा, BSF जवान धीरज कुमार राय का सम्मान पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे के नेतृत्व में किया गया. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर धीरज कुमार राय का स्वागत किया गया और उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगच्छ और भगवान गणेश जी की मूर्ति भेंट दी गई. इस सम्मान कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि धीरज कुमार राय ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर न केवल जमशेदपुर का नाम रोशन किया, बल्कि हमारे सैनिकों की वीरता और कौशल ने पाकिस्तान के घमंड और आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को नष्ट कर दिया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डायन बिसाही के शक में दो महिलाओं की हत्या मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

धीरज कुमार राय के योगदान को सराहा गया, परिवार को किया सम्मानित

इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जवान के परिवार का भी सम्मान किया और उनके माता-पिता बशिष्ठ राय और चमेली देवी के साथ उनके भाई निलेश कुमार राय से भी मिलकर उन्हें बधाई दी. परिवार के लोग भी इस अवसर पर उत्साहित दिखे, और जैसे ही कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल जवान के घर पहुंचा, आस-पास के लोग भी वहां पहुंचे और माहौल खुशनुमा बना. इस मौके पर प्रदेश सचिव सामंता कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version