फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बाबासाहेब आंबेडकर का निधन 6 दिसंबर 1956 को उनके दिल्ली स्थित आवास पर हुआ था. भारत वर्ष के संविधान निर्माण में बाबा भीम राव आंबेडकर ने अहम योगदान निभाया. बाबा भीमराव आंबेडकर को अपने शुरूआती जीवन में काफी भेदभाव का सामना करना पड़ा था और उन्होंने तभी ठान लिया था कि वो समाज को इस कुरीति से मुक्ति दिलाने के लिए हमेशा ही तत्पर रहेंगे. डॉ भीमराव आंबेडकर का जन्म मध्यप्रदेश के महू में 14 अप्रैल सन् 1891 को हुआ था और 6 दिसंबर 1956 को उनका देहावसान हुआ था. हर वर्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. जमशेदपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सह सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने कहा यह दिन खासकर उन लोगों के लिए जिन्होंने सामाजिक समानता, न्याय और मानवाधिकारों के लिए संघर्ष किया और कर रहे हैं. डॉ. अंबेडकर का जीवन केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे भारतीय समाज के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा एग्रिको सिग्नल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार वृद्ध की मौत

Gambhir Car Associate
Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version