• साकची गांधीघाट से भुईंयाडीह शमशान घाट तक फ्लाईओवर बनाने के लिए सर्वे एवं डिजाइन का काम शुरू

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में यातायात की समस्या को हल करने के लिए साकची गांधीघाट से लेकर भुईंयाडीह शमशान घाट तक एक नया फ्लाईओवर बनाने का निर्णय लिया गया है. इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सर्वे और डिजाइन का काम अब शुरू हो चुका है. विधायक सरयू राय ने फ्लाईओवर के डिजाइन में जरूरी बदलाव पर सहमति जताई है. इसके तहत मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा जिससे यह अधिक उपयोगी बन सके. विधायक सरयू राय के नेतृत्व में फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़े अधिकारियों और निर्माण कंपनी के मुख्य डिजाइन प्रभारी संजय भार्गव ने शुक्रवार की रात एक बैठक की, जिसमें इस परियोजना के डिजाइन पर विचार किया गया. इसके बाद शनिवार को इस टीम ने क्षेत्र का दौरा किया और फ्लाईओवर के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जेम्को उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी का निरीक्षण, जर्जर भवन किया जा रहा ध्वस्त

मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव से बढ़ेगी यातायात की सुविधा

मानगो फ्लाईओवर के डिजाइन में बदलाव पर विधायक सरयू राय ने बताया कि पहले इस फ्लाईओवर का एक हिस्सा, जो मानगो चौक से पायल सिनेमा की ओर जाता है, केवल एकतरफा (वन लेन) था. इस डिजाइन में यह प्रावधान था कि साकची की ओर से आने वाला यातायात इस हिस्से से केवल नीचे उतरेगा. लेकिन अब इस हिस्से को दोतरफा (टू लेन) बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस पर से होकर यातायात पायल सिनेमा तक आ सके और पायल सिनेमा से भी यातायात फ्लाईओवर पर चढ़ सके. इसके लिए सड़क के किनारे स्थित वन विभाग की जमीन का उपयोग किया जाएगा. साथ ही पायल सिनेमा के पास फ्लाईओवर के अंत में एक गोल चक्कर बनाया जाएगा, ताकि यातायात को यू-टर्न लेने में कोई दिक्कत न हो.

इसे भी पढ़ें Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश में बड़ा एनकाउंटर, जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को मार गिराया; 62 लाख का था इनाम

पायल सिनेमा से फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड और वाहन पड़ाव की सुविधा

विधायक सरयू राय ने यह भी बताया कि फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई जाएगी, जिससे यातायात को बेहतर तरीके से सुगम किया जा सके. इसके अलावा, फ्लाईओवर के नीचे वाहन पड़ाव के लिए स्थान बनाया जाएगा, जिससे यातायात पर कोई अतिरिक्त दबाव न पड़े. इस निर्णय से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि फ्लाईओवर निर्माण से इलाके के निवासियों और व्यवसायियों को कोई परेशानी न हो. विधायक ने बताया कि पिछले दो दिन से रुका हुआ फ्लाईओवर पायलिंग का काम अब फिर से शुरू किया जाएगा. इस बदलाव के बाद, फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी आएगी और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा.

इसे भी पढ़ें :  Ranchi : स्टेशन पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत 20 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद

टिमकेन गोलचक्कर से शमशान घाट तक फ्लाईओवर बनाने की योजना

इसके अलावा, विधायक सरयू राय ने यह भी प्रस्तावित किया कि टिमकेन गोलचक्कर के ऊपर एक अतिरिक्त फ्लाईओवर बनाया जाए, जिससे भारी वाहनों को एक वैकल्पिक मार्ग मिल सके. यह फ्लाईओवर रांची से डोबो और अन्य स्थानों से सरायकेला होकर टाटा स्टील फैक्ट्री जाने वाले भारी वाहनों के लिए सहायक होगा. इस फ्लाईओवर के निर्माण से टिमकेन गोलचक्कर के पास यातायात की समस्या हल हो सकेगी और मानगो पुल पर भी जाम की स्थिति नहीं बनेगी. इस प्रस्ताव पर फ्लाईओवर के मुख्य डिजाइनर संजय भार्गव ने सहमति जताई और इस फ्लाईओवर के लिए जल्द ही एक नया डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version