फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में बीती रात आदित्यपुर खरकाई ब्रिज पर एक बड़ी घटना घटी, जहां एक महिला ने रात्रि 11:30 बजे के करीब आत्महत्या करने के उद्देश्य से पुल से छलांग लगा दी. गनीमत रही कि नदी में पानी कम होने के कारण महिला सुरक्षित बच गई और उन्हें कोई चोट नहीं आई.
महिला की पहचान परसुडीह निवासी के रूप में हुई है. जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वह ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं और शायद इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया. हालांकि, उन्होंने अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया.
स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित उनके पति के साथ भेज दिया गया. वही, घर के परिजन ने बताया कि महिलाओं किसी तरह की बीमारी नहीं है.
