• तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब चुनावों में देरी के खिलाफ कौमी सिख मोर्चा ने किया समर्थन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के लंबित चुनावों को लेकर रविवार को होने वाले धरने का कौमी सिख मोर्चा ने समर्थन किया है. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि तख्त साहब श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के पदाधिकारी जानबूझकर चुनावी प्रक्रिया में देरी कर रहे हैं और इसके लिए कोर्ट मुकदमे का सहारा लिया जा रहा है. वे वोटर लिस्ट पर सवाल उठाकर विवाद उत्पन्न करने में सफल हो गए हैं. कुलविंदर सिंह ने कहा कि निवर्तमान समिति का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और पटना के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा तीन सदस्यों का मनोनयन भी कर दिया गया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मानगो डिमना चौक पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का पुतला फूंका

कुलविंदर सिंह ने यह भी कहा कि यदि समिति के सदस्य पाक-साफ हैं तो चुनाव प्रक्रिया में देरी क्यों हो रही है? उन्होंने संगत से अपील की कि इस धरने में बिहार और झारखंड के सभी प्रबुद्ध सिख अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. उनके अनुसार, यह धरना चुनाव प्रक्रिया में देरी और प्रबंधन कमेटी के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version