फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से हर हर महादेव सेवा संघ परिवार द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में व्यापक कंबल सेवा अभियान चलाया गया। इस क्रम में पटमदा, बेलटांड चौक दुर्गा मंदिर परिसर, पटमदा बाजार, प्रकाशनगर (टेल्को), लूपुनडीह, हूरलूंग, दीपू बस्ती, बिरसानगर जोन–2B, जोन–1B, गुड़िया मैदान, रविदास कॉलोनी, बिरसानगर जोन–8, जोन–6, टीओपी बागुननगर सहित अन्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इस सेवा अभियान के दौरान संघ परिवार के सदस्यों ने बुजुर्गों एवं असहाय लोगों से आत्मीय संवाद करते हुए उन्हें सम्मानपूर्वक कंबल प्रदान किए। सेवा पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और मुस्कान देखने को मिली।

इस अवसर पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि जब ठंड अपनी चरम सीमा पर होती है, तब सबसे पहले असर समाज के उन वर्गों पर पड़ता है जो पहले से ही संघर्षरत हैं। ऐसे समय में उनके कंधों पर रखा गया एक कंबल केवल ठंड से बचाव नहीं करता, बल्कि उन्हें यह भरोसा भी देता है कि वे अकेले नहीं हैं। वर्षों से संघ परिवार मानवता, करुणा और सम्मान के मूल्यों को आत्मसात करते हुए सेवा पथ पर अग्रसर है। हमारा संकल्प है कि जब तक समाज में एक भी जरूरतमंद ठंड से कांपता रहेगा, तब तक यह सेवा यात्रा रुकने वाली नहीं है। सेवा ही हमारा धर्म है और यही हमारी सच्ची साधना भी है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ परिवार के जितेंद्र चावला, राघवेंद्र शर्मा, अखिलेश पांडे, जूगुन पांडे, दीपक सिंह, ललन पांडे, अनूप तिवारी, देवाशीष झा, स्वदेश कर एवं स्थानीय सहयोगियों में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुचिराम बाउड़ी, पटमदा सेंटर बी.के. अंजना, मुखिया परमेश्वर, रेणु शर्मा, धरित्री महतो, पार्वती महाली, मुखिया परमेश्वर सिंह, मदन मोहन महतो, पंचानन दास, भीष्मनाथ महतो, कथावाचक लता दीदी, रितिका श्रीवास्तव, अनीता सिंह, रामानंद, वुडलैंड पंचायत मुखिया लीना मुंडा, पंचायत प्रतिनिधि मदन महतो, पंचायत सदस्य बीके सिंह, आभा वर्मा, अनुपम प्रसाद, ललिता देवी, सुषमा देवी, सुलोचना देवी, शिव कुमार, संजय कुमार, रवि शंकर श्रीवास्तव, विकास चौधरी, आशीष गुप्ता, अक्षय कुमार, मनोरंजन दास, सुबोध दास, मुकेश दास, भोला दास, रिंकू दुबे, रेणु देवी, शिबू दुबे, रामेश्वरी, बिवा, रीता देवी, नोगन कर्मकार, सोमवारी, नीलमणि, लाहिमानी, गुरबाणी, मालती, आशू कुमार एवं अन्य की सक्रिय भूमिका रही।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version