फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर जमशेदपुर समेत जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस कांबिंग ऑपरेशन चल रही है. यह काबिंग ऑपरेशन रविवार को रात भर चलाया जाएगा. साकची के सीसीआर में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि इस ऑपरेशन में आर्म्स एक्ट के अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे. इसके अलावा ऐसे अपराधियों से भी पूछताछ होगी, जो पहले फायरिंग के केस में लिप्त रहे हैं.

पुलिस अड्डेबाजी के स्थलों पर भी छापामारी कर रही है. जिले के सभी चौक चौराहों पर ऐंटी ड्रंक ड्राइव चलाया जा रहा है. शराब पीकर वाहन चलाने वालों को पकड़ा जाएगा. जमशेदपुर शहर में इस अभियान के लिए डेढ़ सौ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. सिटी एसपी ने लोगों से अपील की कि अगर अड्डे बाजी स्थल कोई छूट जाए तो वह पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दें, ताकि अगले अभियान में उस स्थल पर छापामारी हो सके. सिटी एसपी समेत सभी थानों के पुलिसकर्मी सड़क पर हैं और विभिन्न इलाकों में छापामारी चल रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version