फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में शहर में नशाखोरी एवं अवैध मादक पदार्थों के व्यापार पर नियंत्रण को लेकर लगातार पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीतारामडेरा थाना अंतर्गत पाण्डेय घाट शौचालय के पास विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस बल ने खदेड़कर दो युवकों मोरन सिंह सवैया और शनि मुन्दुझ्या को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से 16 पुड़िया ब्राउन शुगर और मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी शनि मुन्दुझ्या का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह वर्ष 2024 में रेलवे संपत्ति अधिनियम के तहत जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version