फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर एसएसपी ने क्राइम रोकने के लिए नई पहल शुरू की है. इसकी शुरआत मंगलवार को की गई. जमशेदपुर में अपराध होने से पहले अपराधियों की तलाश को लेकर साकची बाजार में आरक्षी अधीक्षक नगर एवं थाना प्रभारी के द्वारा पैदल गश्ती की गई. जहां पैदल गस्ती के दौरान पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ बाजार का भ्रमण कर रही थी.

ये भी पढ़ें :  Jharkhand Police : 22 दारोगा इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर सिपाही बने, मुख्यालय से जारी आदेश के बाद कहीं खुशी कहीं गम

वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल के दिशा निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में अब पुलिस पैदल गश्ती कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास करेगी. इसी के तहत आरक्षी अधीक्षक नगर के नेतृत्व में साकची बाजार में पैदल गश्ती की गई. जहां गस्ती के दौरान पुलिस के अधिकारी एवं जवान बाजार में घूम रहे युवाओं से पूछताछ कर रहे थे.

वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक नगर ने कहा कि अपराधियों के मन में भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से पैदल गश्ती की परंपरा फिर से शुरू की गई है. जहां हम भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूम रहे हैं हम पैदल गस्ती में डॉग एस्कॉर्ट का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि बाजार में कहीं भी प्रतिबंधित सामान होने पर डॉग एस्कॉर्ट की मदद ली जा सके. वहीं हम पैदल गस्ती के माध्यम से लोगों को यह मैसेज देना चाह रहे हैं कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए सदैव तैयार है.

ये भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में नामांकन बुधवार से, अंदर पढ़ें किस क्षेत्र में होगा दाखिला

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version