- माइकल जॉन प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने दी अपनी उपस्थिति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रविवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन प्रेक्षागृह में प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (पीएसएफ) द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का उद्देश्य 300 से अधिक संस्थाओं, रक्तदाताओं, पत्रकारों, वॉलंटियर्स और अतिथियों को सम्मानित करना था. 20 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे पीएसएफ की टीम ने इस आयोजन को खास बनाते हुए लौह पुरुष रतन टाटा, पहलगाम में मारे गए लोगों और भारतीय सेना के शौर्य को समर्पित किया. कार्यक्रम में झारखंड की प्रमुख हस्तियों, जैसे कि विधायक पूर्णिमा साहू, एसएसपी कौशल किशोर, आईएएस स्मिता नागेसिया और जेबीसी की चेयरमैन रुचि नरेंद्रन सहित कई सम्मानित अतिथियों ने शिरकत की.
इसे भी पढ़ें : jai Ho Seraikela police : चार बार चोरी रिकवरी जीरो, थानेदार बोले रख लो सिक्योरिटी गार्ड
समारोह में अतिथियों का स्वागत और व्यवस्था को लेकर दर्शाया गया विशेष ध्यान
सम्मान समारोह का शुभारंभ श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुआ. पहलगाम घटना में मारे गए लोगों और ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस बीच, अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की. इस अवसर पर पीएसएफ के निदेशक अरिजीत सरकार और पत्रकार अंतरा बोस ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : दिव्यांगों को उनके घरों तक पहुंचाए गए प्रमाण पत्र
वॉलेंटियर्स और रक्तदाताओं का विशेष सम्मान किया गया
समारोह में विभिन्न संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, और रक्तदाताओं को सेवा समर्पण सम्मान से नवाजा गया. 80 से अधिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने लगातार पीएसएफ के साथ रक्तदान शिविर आयोजित किए. इसके अलावा, 12 समाजसेवियों को फूड अभियान में उनके योगदान के लिए सेवा समर्पण सम्मान से सम्मानित किया गया. पीएसएफ के 8 शतकवीर रक्तदाताओं और 75 बार से अधिक रक्तदान करने वाले 6 रक्तदाताओं को भी सम्मानित किया गया. समारोह में 80 से अधिक पत्रकारों और छायाकारों को एक साथ सम्मानित किया गया, जो पहले कभी नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आकाश और नयन बने राष्ट्रीय स्तर के ताइक्वांडो कोच
विशेष सम्मान से विभूतियों को किया गया सम्मानित
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड इस समारोह का प्रमुख आकर्षण रहा. पीएसएफ ने यह पुरस्कार स्वर्गीय देवव्रत राय (मरणोपरांत), जमशेदपुर ब्लड सेंटर के वरीय चिकित्सक डॉ. लव बहादुर सिंह और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह खनुजा उर्फ काले सिंह को प्रदान किया. इसके अलावा, सेवा गौरव सम्मान भी 40 से अधिक अतिथियों को प्रदान किया गया. टीम पीएसएफ ने अपने वॉलेंटियर्स को सहयोगी मित्र सम्मान से नवाजा, जिन्होंने अपने अद्वितीय योगदान से समारोह को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने किया भव्य देवी जागरण का आयोजन
नव निर्मित इज्जत घर का ऑनलाइन उद्घाटन और बच्चों को स्कूल सामग्री प्रदान की गई
समारोह में एक और महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन किया गया. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की पहल पर टाटा ब्लू स्कोप स्टील के सीएसआर के तहत, हाता हल्दीपोखर स्थित उर्दू बालिका उच्च विद्यालय में नवनिर्मित इज्जत घर (शौचालय) का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया. इस उद्घाटन के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के उपायुक्त अनन्य मित्तल थे. इसके अलावा, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष के प्रयासों से रामकृष्ण मिशन स्टूडेंट्स होम साकची में पढ़ रहे 150 बच्चों और स्लम क्षेत्रों के 20 बच्चों को स्कूल बैग और वाटर बोटल वितरित किए गए. यह पहल पीएसएफ के द्वारा समाज के कमजोर वर्गों के लिए किए गए कार्यों की एक और मिसाल प्रस्तुत करती है.