फतेह लाइव, रिपोर्टर.
छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में प्रेस क्लब ऑफ़ जमशेदपुर का प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष संजीव भारद्वाज के नेतृत्व में बुधवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया गया. उपायुक्त की अनुपस्थिति में प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम लॉ एंड आर्डर अनिकेत सचान को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की निष्पक्ष और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए. साथ ही अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार अपनी भूमिका को भी स्पष्ट करे. वहीं दूसरी ओर प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री के नाम भी एक मांग पत्र सौंपते हुए पिछले गिरिडीह में अवैध टॉल टैक्स वसूली करने के मामले को लेकर समाचार संकलन के दौरान मारपीट की घटना की निंदा करते हुए पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार से उचित कार्रवाई और पत्रकार सुरक्षा कानून बनाते हुए लागू करने की मांग की गई. साथ ही यह भी मांग की गई है कि समाचार संकलन के दौरान पत्रकारों परसरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने जैसे मामला दर्ज करने के पहले उच्च स्तरीय जांच कराई जाए.
पत्रकार के साथ अपराधी घटना कारित करने वाले व्यक्तियों/ अभियुक्त के खिलाफ तत्काल कार्रवाई, गिरफ्तारी सुनिश्चित हो. किसी घटना में पत्रकार के मारे जाने/ घायल होने जैसे मामले में पत्रकार/ उनके परिवार की आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. पत्रकार और उनके परिवार की आर्थिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीमा/ सामूहिक बीमा जैसे प्रावधान लाया जाए. आर्थिक सहयोग हेतु पेंशन/विशेष पैकेज जैसी योजना लागू की जाए.
ज्ञापन सौपने में प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष संजीव भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष बी श्रीनिवास, महासचिव विकास श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव श्याम झा, सह सचिव वेद प्रकाश गुप्ता, कुलविंदर सिंह, मदन साहू, मोहम्मद अनवर, निखिल सिन्हा, चंद्रशेखर, धनंजय कुमार, दशमत सोरेन अन्य लोग उपस्थित थे.