• 6 महीने पहले हुआ था शिलान्यास, लेकिन ठेकेदार ने काम रोक दिया था

फतेह लाइव, रिपोर्टर

मंगलवार को जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मलिक के नेतृत्व में पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त को गोविंदपुर फाटक से खासमहल चौक तक सड़क निर्माण कार्य के बंद होने पर एक मांग सौंपा गया. पूर्णिमा मलिक ने बताया कि छह महीने पहले इस सड़क का शिलान्यास हुआ था और काम भी शुरू हुआ था, लेकिन किसी कारणवश ठेकेदार ने कार्य को रोक दिया. इस वजह से स्थानीय लोगों में नाराजगी है, क्योंकि लगभग डेढ़ लाख लोग इस क्षेत्र में रहते हैं और सड़क की खराब स्थिति के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मऊभंडार के कार्यपालक निदेशक को झारखंड श्रमिक संघ ने सौंपा ज्ञापन

उपायुक्त महोदय ने इस पर त्वरित प्रतिक्रिया दी और आश्वासन दिया कि दो दिनों के अंदर इस सड़क का निर्माण कार्य पुनः शुरू कर दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानिक मलिक, संजय सिंह, गौरव घोष, मिलन मजूमदार, राकेश दास और आलोक दे समेत अन्य लोग उपस्थित थे. स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूरा होगा और उनकी यात्रा में सुरक्षा बनी रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version