फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के जुगसलाई एंव परसुडीह की यातायात समस्याओं को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था बैनर तले अध्यक्ष मानिक मल्लिक के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक यातायात नीरज को एक 7 सूत्री मांग पत्र दिया गया. मानिक मल्लिक ने कहा कि इन इलाकों में ट्रैफिक की गंभीर समस्या है. डीएसपी ने संस्था को भरोसा दिलाया कि वह इसमें सुधार करेंगे.

ये की गई मांग

 (1) जुगसलाई फाटक स्थित टिस्को कम्पनी गेट के सुबह के समय 6:30 बजे से 8 बजे तक प्रत्येक दिन जाम रहता है जिसके कारण स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच पाते हैं. उक्त स्थान पर जवान नियुक्त किया जाए, जिससे राहगीरों को आने जाने में सुविधा हो.

(2) जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक स्थित अंडरब्रीज के समीप रेल प्रशासन द्वारा नया बैरिकेडिंग लगा दिया गया जिसके कारण बड़े वाहनों का परिचालन एक अंडरब्रिज से किया जा रहा है. रोजाना घंटो जाम लग जाता है. आए दिन दुर्घटना घटती रहती है.

(3)स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप रात के समय नो इंट्री के समय पर भारी वाहनों का परिचालन ज्यादा होता है. उक्त स्थान पर दुर्घटना घटती रहती है. उक्त स्थान पर रात के समय जवान नियुक्त किया जाए.

(4) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई एम.ई.स्कूल रोड स्थित सेंट जॉन स्कूल के समीप सड़क किनारे ट्रान्सपोटरों द्वारा बड़ी बड़ी गाड़ी खड़ा कर देते हैं, जिससे राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अविलम्ब गाड़ी को हटाया जाए.

(5) टाटानगर स्टेशन आउटर गेट के समीप रात के समय बड़ी बड़ी गाड़ी सड़क पर लगा देते है जिससे जाम हो जाता है.

(6)परसुडीह फाटक के समीप रेल परिचालन से उक्त स्थान पर घंटों जाम लग जाता है. आए दिन दुर्घटना घटती रहती है. उक्त स्थान पर जवान नियुक्त किया जाए.

(7) करनडीह चौक के समीप आए दिन जाम लग जाता है. अविलम्ब निजात दिलाया जाए.

प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल

इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से तरविंदर भाटिया, विक्की सोनकर, मोनू तिवारी, निककु सिंह, रोशन सिंह, प्रतीक, बिपिन, अकुंश, सजंय सिंह, राकेश दास, पालु दा, गोरव घोष, सजंय वर्णवाल, आदी लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version