फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर में पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार की पहल पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में लंबे समय से प्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पंसस सुनील गुप्ता, बागबेड़ा कांग्रेस मंडल अध्यक्ष राज नारायण यादव सहित कई स्थानीय लोगों ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

ग्रामीण कार्य विभाग (आर्या) के तहत ₹2 करोड़ 37 लाख की लागत से 4.30 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क रोड नंबर 1 से 6 तक के क्रॉस रोड के साथ-साथ रोड नंबर 1 और 4 की मुख्य सड़क को भी जोड़ेगी।

विधायक संजीव सरदार ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अपने पूरे टीम को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने विभाग के कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता से कहा कि कार्य प्राक्कलन राशि और गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो ताकि सड़क लंबे समय तक टिक सके।

विधायक संजीव सरदार ने कॉलोनीवासियों से भी अपील की कि वे निर्माण कार्य की निगरानी में सहयोग करें। सड़क बार-बार नहीं बनती, यह कई वर्षों बाद बनने जा रही है। किसी भी त्रुटि की स्थिति में सीधे मुझसे संपर्क करें।

गौरतलब है कि सड़क का शिलान्यास होने के बाद कार्य प्रारंभ नहीं होने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पत्र लिखकर पहल तेज की थी। उन्होंने कहा कि कई वर्षों के बाद विधायक संजीव सरदार के प्रयास से यह कार्य आरंभ हुआ है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं।

इस अवसर पर पंसस सुनील गुप्ता, बागबेड़ा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष राजनारायण यादव, ओम प्रकाश, रवि भूषण, रवि यादव, शशी कुमार उपस्थित थे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version