फतेह लाइव, रिपोर्टर.

भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने एक फैसले में ट्रांसजेंडर लोगों को “तीसरे लिंग” के रूप में मान्यता दी, जिसमें यह भी कहा गया कि इस समुदाय को स्वास्थ्य देखभाल में भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

रोटरी इंटरनेशनल बिना किसी लिंग भेदभाव के सामाजिक हितों के लिए काम कर रहा है, सभी लिंगों के साथ समान सम्मान और समानता का व्यवहार कर रहा है.

Fateh Live Vaccancy

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने क्वियर सर्किल ऑफ जमशेदपुर के संग बर्मामाइंस जमशेदपुर में एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया.

इस कैंप में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने मेहरभाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल तथा टाटा मेडिकल हॉस्पिटल के कई विशेषज्ञ डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की एक विशेष टीम द्वारा कैंप में आए ट्रांसजेंडर एवम आर्थिक रूप से कमजोर समाज के अन्य तबकों के लोगों का मेडिकल जांच किया गया और उपचार हेतु साधारण मेडिसिंस और अग्रणी सलाह दिया गया. इस क्रम में शुगर, ब्लड प्रेशर, ओरल कैंसर, दांत के रोग, कुछ वाइटल कंडीशंस, मनोचिकिस्ता संबंधी रोग आदि की जांच की गई.

मेडिकल टीम, जिन्होंने की जांच

डॉ. सुरा ई महापात्रा – चिकित्साधिकारी टीएमएच, डॉ. स्वाति, डॉ. रोहित, डॉ. रवि, डॉ. पंकज – डेंटल टीएमएच, डॉ. मनोज साहू – मानसिक चिकित्सा टीएमएच, डॉ. वनिता – पैथोलॉजी एचओडी एमटीएमएच, डॉ. सुजाता मित्रा – निदेशक एमटीएमएच, डॉ. अमित मुखर्जी – विशेषज्ञ ऑर्थोपेडिक्स,सुजीत सातपथ्य – तकनीशियन एमटीएमएच, ब्यूटी घोष, सुमन जांग, बिपिन गौतम – आंख चिकित्सक – पूर्णिमा नेत्रालय”. क्वियर सर्किल के सौविक और उनकी युवा टीम भी इस कैंप में काफी तत्पर दिखे.

इस के साथ साथ रोटरी ने आंखों के जांच और इलाज हेतु भी पूर्णिमा नेत्रालय के संजोग से इस कैंप में आए सभी ट्रांसजेंडर और अन्य लोगों की आंखों की जांच करवाया. मोतियाविंद से ग्रसित कई मरीज पाए गए, जिनकी मोतियाबिंद के सर्जरी की व्यवस्था की गई. 9 अप्रैल को इन मरीजों को बर्मामाइंस से पूर्णिमा नेत्रालय ले जाया जाएगा, जहां इनके मोतियाबिंद की सर्जरी की जाएगी.

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा छह महीने से अठारह साल के ऐसे बच्चे, जिनके दिल में छेद है. उनका मुफ्त सर्जरी अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के सहयोग से किया जा रहा है.

रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के प्रेसिडेंट नीता अग्रवाल, सेक्रेटरी अशोक झा, ऋषि चंद्रानी, संजीव सहगल, अनुपमा सहगल, विनीता झा, रीता झा, प्रीति सहगल, मिथलेश झा, , अभिजीत मित्रा, डा सुजाता मित्रा और डा अमित मुखर्जी, पी डी जी प्रतिम बनर्जी, ए जी अंजनी निधि, रोटरेक्ट क्लब ऑफ करीम सिटी के सदस्यगण तथा राखी बनर्जी ( विजिटिंग रोटेरियन) ने अपना योगदान दिया और समाज के प्रति रोटरी के प्रतिबद्धता का परिचय दिया.

रोटरी जमशेदपुर वेस्ट के ही रोटेरियन कमल गुप्ता ने कैंप के लिए मरीजों में वितरण हेतु सभी प्रकार की दवाइयों को मुहैया करवाया.इस कैंप का करीब ३०० से भी ज्यादा लोगो ने लाभ उठाया ,जिसमे करीब ११२ ट्रांसजेंडर्स थे और बाकी अन्य जनता शामिल हुई.

इस कैंप का आयोजन क्लब सेक्रेटरी अशोक झा के बर्मामाइंस में नवनिर्मित एच पी के पेट्रोल पंप पर किया गया था, जिसमे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी बड़ी मेहनत और तत्परता से सहयोग दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version