फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची प्रखण्ड कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत प्रखण्ड कमिटी एवं मण्डल कमिटी का पुनर्गठन सर्वसम्मति से प्रखण्ड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. सर्वप्रथम प्रखण्ड पर्यवेक्षक तिवारी ने प्रखण्ड कमिटी एवं मण्डल कमिटी के पदाधिकारियों का उपस्थिति कराया. संगठन सृजन बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि प्रखंड एवं मण्डल कमिटी के एक एक पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा के साथ संगठन के दायित्व का निर्वहन करें.
यह भी पढ़े : Giridih : प्रेस क्लब ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
जनहित के आंदोलन में बढ़चढ़कर हिस्सा लें. पार्टी के बैठक में जरूर हिस्सा लें. जनता के समस्या के समाधान के लिए संवेदनशील बनें.
राष्ट्रहित के प्रति निष्ठावान रहें. सभी चयनित पदाधिकारियों को कांग्रेस पार्टी का अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. प्रखण्ड पर्यवेक्षक ने कहा कि भारत को कांग्रेस पार्टी ही चला सकती है. इस लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे जी एवं प्रतिपक्ष के नेता राहुल गाँधी के हाथों को मजबूती प्रदान करना एक एक कार्यकर्तागण का कर्तव्य है.
बैठक में प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी, प्रदेश महामंत्री परविंदर सिंह, प्रखण्ड संगठन प्रभारी राजेश चौधरी, साकची प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मा राव, सीतारामडेरा मण्डल अध्यक्ष विनोद यादव, साकची पूर्वी मण्डल अध्यक्ष प्रमोद मिश्र, सीतारामडेरा मण्डल अध्यक्ष महिला सुनीता ओझा, वरिष्ठ नेता प्रभात रंजन श्रीवास्तव, हरिहर प्रसाद सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.