चैती छठ पर्व के मद्देनजर सामाजिक संस्था समर्पण फाउंडेशन एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता अभियान के तहत दूसरे चरण में बागबेडा बडौदा घाट स्थित खरकाई नदी के समीप छठ घाटो की साफ-सफाई की गई. इस दौरान बागबेड़ा बडौदा घाट खरकाई नदी स्थित छठ घाटों के समीप जगह-जगह कचरो का ढेर पड़ा हुआ था. जिसके चलते कभी भी संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती थी. इसके अलावे नदी का पानी भी प्रदूषित हो रही थी. समर्पण संस्था की पूरी महिला एवं पुरुष टीम पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से छठ घाट के समीप रखे कचरो का ढेर को हटाकर पूरी तरीका से साफ सफाई किया. तत्पश्चात ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया ताकि छठ व्रतधारियो को छठ करने में किसी भी प्रकार का दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उड़ीसा व झारखंड में बनेगी भाजपा का सरकार -गुरप्रीत सिंह राजा
पंचायत समिति सदस्य ने कहा यह अभियान लगातार जारी रहेगा
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. तृतीय चरण में भी नदी एवं नदी के आसपास कचरो की साफ-सफाई कर नदी को स्वच्छ बनाया जाएगा. उन्होंने स्थानीय लोगों से भी नदी के आसपास कचड़ा नहीं फेंकने और नदी को स्वच्छ बनाने का आह्वान भी किया हैं. इस मौके पर समर्पण संस्था के विभूति जेना, विश्वजीत स्वाइन, चन्दन,कुमुद शर्मा, मनीष शर्मा, कुंदन, सूरज पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, वार्ड सदस्य कुमोद सिंह, सीमा पांडे, प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, अरविंद पांडे, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, समाजसेवी रंजन सिंह एवं सुधीर दुबे सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित थे