एक जून को आत्मिक शांति के लिए रखा जायेगा श्री अखंड पाठ

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गुरुद्वारा श्री कलगीधर साहिब टुईलाडुंगरी के ग्रन्थी (पूजारी) बलवंत सिंह (78) का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा शमसान घाट में सोमवार को किया गया। जउनका देहांत हिर्दय गति के रुकने से रविवार को तब हुआ था।जब वे गुरु घर की शाम की सेवा करके निवर्त हुए थे। इस दुःख की घड़ी में टुईलाडुंगरी की समूह संगत ने अपना सहयोग दिया और अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी। मुखाग्नि उनके पुत्र गुरदीप सिंह ने दी।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिख युवकों को भारतीय सेना में भर्ती होने के गुर बतायेंगे कैप्टन सुखविंदर

सीजीपीसी प्रधान समेत कई हुए अंतिम संस्कार में शामिल

ग्रन्थी बाबा जी की अंतिम यात्रा एवं अरदास में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सीजीपीसी के पूर्व महासचिव जसवंत सिंह भोमा, जसबीर सिंह पदरी, टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह, नामदाबस्ती के पूर्व प्रधान कुन्दन सिंह, अवतार सिंह, गुलशन सिंह, रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल, टुईलाडुंगरी के निलंबित प्रथान सुखराज सिंह, मौजूदा पांच मेम्बरी कमेटी के सदस्य रंजीत सिंह, सेंट्रल स्त्री सभा की प्रधान रविन्द्र कौर, चेयरमैन दलबीर कौर, कमलजीत कौर, अकाली दल के प्रधान सरदार सुखदेव सिंह खालसा, रविंद्र सिंह, सीतारामडेरा गुरुद्वारा के ग्रन्थी जसवंत सिंह, सीजीपीसी कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह सुखदेव सिंह बिट्टू, रैंबो सिंह, सतपाल सिंह सत्ते, राजेंद्र सिंह राजू, रणजीत सिंह फौजी, जसवीर सिंह गिल, हरदीप सिंह राजू हरदीप सिंह, सतपाल कौर, बलविंदर कौर, जसवीर कौर, चरणजीत कौर, संदीप कौर, राज कौर, रणजीत कौर, परमजीत कौर

और भी शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। अंत में गुरुद्वारा में सभी संगत के लिए स्त्री सभा की तरफ से गुरु का लंगर बनाया गया। बाबा जी की आत्मिक शांति के लिए गुरुद्वारा साहिब टुईलाडुंगरी में आगामी एक जून को दोपहर 1 बजे श्री अखण्ड पाठ आरम्भ होगा, जिसकी समाप्ति (भोग) तीन जून को होगी। उपरांत कीर्तन दरबार औऱ श्रद्धांजलि सभा होगी व गुरु का अटूट लंगर बंटेगा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो गुरुद्वारा में बच्चों ने सीखी दस्तार सजाने की बारीकियां,  युवाओं में बढ़ रहा क्रेज

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version