• झपटमारी के मामले में पुलिस ने बरामद किया सोने के चेन का गला हुआ हिस्सा और अन्य सामान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस ने चेन छिनतई के एक मामले का सफल उद्भेदन करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मानगो टीचर्स कॉलोनी के शंकर महतो उर्फ सूरज (21), आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड के विशाल सिंह उर्फ नाडू (19), मानगो गुरुद्वारा रोड के मोहित वर्मन (21), और मानगो के विशाल कुमार सोनी (31) शामिल हैं. मोहित वर्मन, शंकर महतो और विशाल सिंह का पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अभियुक्तों के कब्जे से झपटमारी कर लूटा गया सोने के चेन का गला हुआ हिस्सा, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन, एक पासबुक और एटीएम कार्ड बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें Giridih : राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का दूसरे दिन केंद्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने दिया बौद्धिक प्रशिक्षण

पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाया सख्त अभियान

पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर लगातार जांच की. इसके बाद चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बुधवार को सिटी एसपी ने इस सफलता की जानकारी संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version