फतेह लाइव, रिपोर्टर।
जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान का स्वागत किया. इस स्वागत कार्यक्रम में गौर करने वाली बात थी कि हिदायत खान को श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर भेंट की गई. गुरु की फोटो देते वक्त प्रतिनिधिमंडल में शामिल गुरुद्वारा कमेटी के सभी पदाधिकारियों और उनकी अगुवाई कर रहे प्रदेश गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह तक के पैरों में जूते नहीं है, लेकिन हिदायत खान ने चप्पल भी पहन रखी है और सिर भी नहीं ढंका है. इसे लेकर सिख गुरुओं के अपमान की बात कहकर शहर में बवाल मच गया है. संगत भला बुरा कह रही है. खासकर सिख युवाओं में कड़ी नाराजगी देखी जा रही है. युवा प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, सतबीर सिंह सोमू और अन्य ने सरदार शेलेन्द्र सिंह की अगुवाई में इस तरह के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले कार्य को गलत बताया है. उन्होंने कहा की धर्म के मामले में राजनीति का कोई काम नहीं है.
सिख नेता खुलेआम कर रहे अकाल तख्त साहेब की अवहेलना
वह सिख गुरुओं का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. एक ओर सरदार शैलेन्द्र सिंह झारखंड के सिख समाज की अगुवाई कर रहे हैं. सीजीपीसी का भी नेतृत्व कर रहे हैं. ऐसे में वह इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं. प्रचारक हरविंदर सिंह ने इसे लेकर जुगसलाई कमेटी, महाराजा रंजीत सिंह सेवा दल से संपर्क कर आपत्ति जताई और कहा की धर्म के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. केवल और केवल सिख आगू फोटो खिंचवाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. इसे लेकर सीजीपीसी पर भी उंगलियां उठ रही है. संगत बात कर रही है की कट्टर धार्मिक प्रधान सरदार भगवान सिंह क्यों चुप बैठे हैं. इस मामले में उनकी चुप्पी टूटेगी या फिर यह एक खेल बनकर ठंडे बस्ते में पड़ जायेगा यह आने वाला वक्त बताएगा, लेकिन जो भी घटनाक्रम घटित हुआ है उसकी निंदा चहुओर हो रही है. स्टेशन रोड कमेटी भी कटघरे में खड़ी हो गई है. आपको बता दें कि श्री अकाल तख्त साहेब ने भी सिख गुरुओं की तस्वीर देने पर रोक लगा रखी है. ऐसे में यह सीधे तौर पर तख्त साहेब की अवहेलना का मामला भी बनता है.