क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई दिशा

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए विधायक पूर्णिमा साहू ने बुधवार को सीतारामडेरा एवं साकची पूर्वी मंडल क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इस अवसर पर साकची पूर्वी मंडल अध्यक्ष युवराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव सहित बड़ी संख्या में मंडल के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकगण मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र की अन्य आवश्यकताओं का भी जायजा लिया गया और भावी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : मोदी सरकार में जाति जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक – दिनेश

विधायक पूर्णिमा साहू ने सीतारामडेरा मंडल अंतर्गत बाबूडीह स्थित आदिवासी कब्रिस्तान में कुल ₹21,78,200.00 की लागत से शौचालय, गार्ड रूम एवं पाथवे के निर्माण कार्य तथा साकची पूर्वी मंडल अंतर्गत नेहरू कॉलोनी में कुल ₹15,14,300.00 की लागत से आरसीसी नाली, पीसीसी पथ और पेवर्स ब्लॉक के अधिष्ठापन कार्य का विधिवत शिलान्यास किया.

वहीं, विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और जनसरोकार से जुड़ी सभी आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी चरणबद्ध तरीके से विकास योजनाओं को गति दी जाएगी. इस दौरान रंजीत सिंह, राजेश त्रिपाठी, मिथिलेश साव, रिक्की राज सिंह, हेमंत साहू धनराज गुप्ता, कृष्णा शर्मा, लख्खी कौर, अरुण, पिंटू त्रिपाठी, अंकित मोदी, प्रकाश ठाकुर, जयराज रजक, बबलू खालखो समेत अन्य मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version