- चिकित्सा सुविधाओं, पदोन्नति, और कार्यस्थल सुधार पर बनी सहमति
फतेह लाइव, रिपोर्टर
दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन (SERMU) द्वारा आयोजित 73वीं स्थायी वार्ता तंत्र (PNM) बैठक में कर्मचारियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. इस बैठक में प्रशासन के साथ सकारात्मक संवाद स्थापित हुआ, जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी. SERMU के मंडल संयोजक श्री M. K. सिंह ने बैठक के प्रमुख बिंदुओं को साझा करते हुए बताया कि विशेष रूप से चिकित्सा सुविधाओं, कर्मचारियों की पदोन्नति, बिजली बिल की समस्याओं, और कार्यस्थल की बेहतरी से जुड़े मुद्दों पर सहमति प्राप्त हुई. बैठक के दौरान कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधाओं में सुधार को लेकर कई फैसले लिए गए, जिनमें टाटानगर में डबल एम्बुलेंस की व्यवस्था, ओपीडी में अतिरिक्त डॉक्टरों की बहाली, और महिलाओं के लिए विशेष मेडिसिन काउंटर की स्थापना शामिल है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ई-केवाईसी सप्ताह को सफल बनाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित
चिकित्सा सुविधाओं में सुधार के लिए विभिन्न प्रस्तावों पर सहमति
बैठक के दौरान कर्मचारियों के लिए एक और महत्वपूर्ण मुद्दा था – बिजली बिल की समस्याओं पर चर्चा. SR DEE (Elect.) से हुई चर्चा में बिना मीटर रीडिंग के अत्यधिक बिजली बिल जारी करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने पर सहमति बनी. इसके अलावा, अब रेलवे कर्मचारियों को अपने क्वार्टर में एसी लगाने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी. यह प्रक्रिया अब सरल बन गई है, बशर्ते क्वार्टर की वायरिंग इसकी क्षमता रखती हो. इसके अतिरिक्त, कर्मचारियों की पदोन्नति प्रक्रिया पर भी सहमति बनी और कर्मचारियों के वेतन, कार्यस्थल सुधार, और कल्याणकारी विषयों पर भी चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Seraikela : पुलिस ने विशेष अभियान में 13 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 121 का किया सत्यापन
बिजली बिल कटौती और एसी लगाने की प्रक्रिया में हुए सुधार
SERMU की ओर से कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बैठक में प्रशासन के साथ सहमति बनाकर कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं और कार्यस्थल वातावरण उपलब्ध कराने के प्रयास किए गए हैं. इसके अलावा, झारसुगुड़ा में नया हेल्थ यूनिट भवन निर्माण की योजना पर भी चर्चा की गई, जो पिछले PNM बैठक में उठाया गया था. इस यूनिट में 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी. साथ ही, बढ़ते हार्ट अटैक मामलों को देखते हुए CKP अस्पताल में स्पेशल ड्राइव के तहत जांच शुरू करने पर सहमति बनी.