फतेह लाइव, रिपोर्टर

उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चूनाभठा, बर्मामाइंस में रविवार को बड़े धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में पंडित रीता देवी द्वारा मूर्ति पूजा और हवन किया गया. पूजा के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी शिक्षा में सफलता और उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीलाल सिंह ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है, जो विद्यार्थियों के जीवन में ज्ञान की वृद्धि करती हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : खाद्य पदार्थों पर जीएसटी और इनकम टैक्स में छूट जनता के साथ धोखा : महेंद्र पाण्डेय

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्रीलाल सिंह, रीता कुमारी, लखी दास, राजेश कुमार, करनदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और माता सरस्वती की पूजा अर्चना की. सरस्वती पूजा का यह आयोजन विद्यालय में शिक्षा के प्रति बच्चों में एक नई जागरूकता और सकारात्मक दृष्टिकोण पैदा करने के उद्देश्य से किया गया था.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version