फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के गुरुद्वारा साहिब साकची में माथा टेकने के उपरांत आजाद समाज पार्टी के जिला प्रवक्ता सुरजीत सिंह ने स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा साकची के प्रधान जतिंदरपाल कौर और उनके मेंबरों से मुलाकात की। बातचीत के दौरान सुरजीत सिंह ने सभी को अवगत कराया की आने वाले विधानसभा चुनाव 2024 में वह पूर्वी जमशेदपुर से एक सिख कैंडिडेट के रूप में चुनाव लड़ रहा हैं और हमें आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग चाहिए, जिस पर सत्संग सभा की प्रधान जतिंदरपाल कौर  ने कहा के सुरजीत सिंह हमारा छोटा भाई हमारा समाज का बच्चा है, जो एक सामान्य सिख परिवार से होने के बावजूद वह हर समय गुरुद्वारे में सेवा और सारे समाज के मदद के लिए लिए हमेशा खड़ा रहता है।

हमें याद है करोना काल में सुरजीत सिंह और उनके साथियों ने घर-घर जाकर लंगर बांटा और ऑक्सीजन का लंगर जब साकची गुरुद्वारा स्कूल में सीजीपीसी ने लगाया, तब उसमें सुरजीत सिंह ने भी वहां रहकर सेवा निभाई। सभी उसे बहुत प्यार और मान सम्मान भी देते हैं। सभी सिख समाज से बिनती है कि सभी सुरजीत सिंह को अधिक से अधिक वोट देकर जिताएं।

इतना कहने के बाद स्त्री सत्संग सभा के जरनल सेक्रेटरी नरेंद्र कौर ने कहा कि हम सब सुरजीत सिंह के साथ खड़े हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में हमारा पूरा सहयोग रहेगा। उनके चुनाव प्रचार प्रसार में भी रहेंगे।

गुरु महाराज की हुजूरी में सभी ने यह कहा के गुरु महाराज सुरजीत सिंह को जीत हासिल कराए और सुरजीत सिंह आगे जाकर सभी लोगो के सहयोग से समाज में और भी अच्छा काम करके एक मिसाल कायम करें।
बैठक में स्त्री सत्संग सभा साकची की प्रधान जतिंदरपाल कौर, जरनल सेक्रेटरी नरेंद्र कौर, कैशियर पिंकी कौर, मनजीत कौर, अवतार कौर, सुरेंद्र कौर, गुरमीत कौर, जसबीर कौर, अमरजीत कौर, गुरदीप कौर, अमृत कौर, बिंदर कौर, गुरमीत कौर, सविंदर कौर, और सुरजीत सिंह के साथी जसप्रीत सिंह, राहुल सिंह, अमृत सिंह, प्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, काके सिंह आदि शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version