फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन प्रांगण में सेवानिवृत्त हुए लोगों का सम्मान शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आर के सिंह के द्वारा रविवार को किया गया। सेवनृवितियों के द्वारा कई सुझाव दिए गए और यूनियन के द्वारा किये गए कार्यों की सभी मे प्रशंसा की। सम्मान समारोह में महामंत्री आरके सिंह ने कहा आप सबका सुझाव हम लोगों के लिए नए कार्य करने का नया रास्ता बनाता है। बताते हुए काफी हर्ष हो रहा है सुझाव जो आपके माध्यम से आते हैं। हम लोग प्रबंधन से बात कर उसे इंप्लीमेंट या लागू करने का काम करते हैं और इसी तरह से टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आपके सुविधाओं को इजाफा करने का काम करती रही है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : कदमा दीप्ति स्टूडियो में कलाकारो ने मनाया गणेश चतुर्थी उत्सव

हम लोगों को काफी खुशी होती है आपके द्वारा हमारे कामों को जब सराहा जाता है। वहीं अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि हर एक कमेटी मेंबर बड़ी तत्परता के साथ सभी कर्मचारियों के साथ मिलकर और एवं उनके समस्याओं के निदान के लिए दिन-रात लगे रहते हैं। यह जानकर हम लोगों को खुशी होती है। साथ ही साथ आप सबका सेवानृवित जीवन सुखमय बीते आप स्वस्थ रहें और आपके घर में खुशियां बिखरी रहे ऐसी मैं कामना करता हूं।

आप सब को जब भी आवश्यकता हो तो यूनियन के सारे मेम्बर आपके लिए खड़े हैं। आप सब का जीवन सुखमय बीते। सम्मान समारोह में
फ्रेम फैक्टरी से दिवाकर मिश्रा, सेक्यूरिटी से मोहम्मद मुमताज़ अहमद और वनापल्ली श्रीनिवास राव, कैब एंड कॉल फैक्टरी से चिलकुरी वेंकटेश, इंजन से चंद्रकांती मंडल और सुरेन्द्र साहू, एक्सल से मोहम्मद जाकिर हुसैन, काजल चक्रवर्ती और विभाश पात्रा, ट्रांसमिशन से अजय कुमार वर्मा, वेहिकल फैक्टरी से मंगला कुमार महतो शामिल हुए।

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version