टेल्को आदर्श मंडप में गंगा जमुना तहजीब का बेमिसाल उदाहरण देखने को मिला

Jamshedpur.
टेल्को आदर्श मंडप में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर सैय्यद मुनावर ने इफ्तार पार्टी दी. इस नेक इफ्तार पार्टी मे विभिन्न समुदाय के सभी लोग मौजूद हुये. इफ्तार के बाद नमाज़ अदा की गई जिसमें देश में अमन चैन एकता भाईचारे एवं टाटा मोटर्स की प्रगति के लिए सामूहिक दुआ मांगी गई.
इस आयोजन में मुख्य रूप से टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आर के सिंह, टाटा मोटर्स के इ आर हेड सौमिक राय, एच आर हेड मोहन, एडमिनिस्ट्रेशन हेड बी एन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाज़ुद्दीन खान, जिला परिषद परितोष सिंह, सेंट्रल पीस कमिटी के शकील सिद्दीकी, झामुमो क्रीड़ा मोर्चा के जिला उपाध्यछ सैय्यद मुजफ्फरूल हक़, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीर सोहैल, यूनियन के पदाधिकारी एस एन सिंह, अनिल शर्मा, ऍम के सिंह, अशोक उपाध्यय, अली रज़ा,पवन सिंह, सोलंकी, गौरव,झामुमो आंदोलनकारी नेता शाहिद परवैज़, समाजसेवी साजिद अली खान, राजू खान,नज़र इमाम, अरशद, सोनू खान, असलम खान, रऊफ खान, ओमशांकर, इमरान, तारिक, फारुख, रेयाज़, अनिल, दास, सब्बू आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version