• महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व पर जताया गया विश्वास, चुनाव की प्रक्रिया पर चर्चा

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी बैठक शुक्रवार को यूनियन के सभागार में आयोजित की गई. यह बैठक श्रम विभाग द्वारा यूनियन के कार्यकारिणी के नाम को रजिस्टर बी में दर्ज करने के बाद आयोजित की गई थी और यह पहली बैठक थी. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. इसके अलावा, फाउंड्री डिवीजन में रिक्त हुए कमेटी सदस्य के एक सीट पर संवैधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. इसके लिए एक कमेटी भी गठित की गई. बैठक में यह भी तय किया गया कि कार्यकारिणी में अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Dumari : एसबीआई से रुपये निकालकर जा रहे व्यक्ति से लूट का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

प्रवीण सिंह और एच एस सैनी ने भी बैठक को संबोधित किया, एकता पर जोर

बैठक में महामंत्री आरके सिंह के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए सभी सदस्यों ने आगामी गतिविधियों में उनके साथ मिलकर काम करने की सहमति दी. यूनियन के सलाहकार प्रवीण सिंह ने भी बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन की रजिस्टर बी में नाम दर्ज होने की महत्ता और एकजुटता पर प्रकाश डाला. एच एस सैनी ने कहा कि महामंत्री आरके सिंह समूह को एक साथ चलाने की पूरी क्षमता रखते हैं और उनके नेतृत्व पर किसी भी तरह का संदेह नहीं है. बैठक में सभी ने एकजुटता से महामंत्री के नेतृत्व का समर्थन किया. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा ने की, जबकि संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन शिवनारायण सिंह ने दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version