- स्वागत समारोह में यूनियन और कर्मचारियों ने गर्मजोशी से किया स्वागत, दी शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव मनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का न्यू ट्रिम लाइन और फाइनल डिवीजन में जोरदार स्वागत किया गया. न्यू ट्रिम लाइन में आयोजित स्वागत समारोह में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, जीएम श्रीमती किरण नरेंद्रन, एच एस सैनी, आर आर दुबे, अजय भगत, बीके सिंह सहित यूनियन के पदाधिकारी, कमेटी मेंबर और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रियाज़ अहमद ने दिया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Rail : रांची रेल मंडल की कई ट्रेन के बदली समय सारणी और कई ट्रेनें हुई रद्द, देखें पूरी लिस्ट
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह को अंगवस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. महामंत्री आरके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जब-जब यूनियन को ऊर्जा की आवश्यकता पड़ी, तब कर्मचारियों ने अपना समर्थन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि यूनियन ने हमेशा मजदूरों के हित में समझौते किए हैं और यह परस्पर सहयोग से ही संभव हुआ है. आगे उन्होंने कहा कि यूनियन, प्रबंधन और हर मजदूर को सजग रहकर कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए काम करना होगा.
इसे भी पढ़ें : Sindri : कार्ल मार्क्स की 208वीं जयंती पर सीपीआई(एम) सिंदरी कमिटी की संगोष्ठी
अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, वे उसपर खरा उतरेंगे और अपनी पूरी मेहनत से यूनियन को आगे बढ़ाएंगे. कार्यक्रम में जीएम किरण नरेंद्रन और एच एस सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इसके बाद, फाइनल डिवीजन में भी एक स्वागत समारोह आयोजित किया गया, जहां सभी यूनियन पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया.