• फर्नेस ट्रायल के दौरान शॉर्टकट लेना पड़ा भारी, रोल के बीच दबने से मौके पर ही मौत
  • औद्योगिक सुरक्षा में चूक या लापरवाही? हादसे पर टाटा स्टील की चुप्पी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल (एचएसएम) विभाग में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें वेंडर कंपनी विवेक कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी विजय कुमार पाणिग्रही (उम्र लगभग 50 वर्ष) की मौत हो गई. हादसा रात लगभग 8 बजे उस समय हुआ, जब फर्नेस को रिपेयरिंग के बाद ट्रायल के लिए चलाया जा रहा था. इसी दौरान विजय कुमार ने एक फुटओवरब्रिज जैसे क्षेत्र में शॉर्टकट लेने की कोशिश की, लेकिन वह स्लिप होकर रोल के बीच जा फंसे, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : Giridih : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अंबेडकर जयंती पर बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

शॉर्टकट बना जानलेवा, हादसे की जांच में जुटा टाटा स्टील प्रबंधन

घटना के बाद तत्काल घायल को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना फैक्ट्री इंस्पेक्टर को दे दी गई है और कंपनी ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है. हालांकि, टाटा स्टील की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. इस हादसे ने एक बार फिर से औद्योगिक सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version