फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के रहने वाले कीर्तनी भाई गुरदीप सिंह टाटानगर वाले को पिछले दिनों गौरीशंकर रोड जुगसलाई गुरुद्वारा नौजवान सभा यूनिट ने विशेष सम्मान दिया. उन्हें यह सम्मान पिछले पांच सालों से सिखों के दूसरे तख्त श्री पटना साहेब में प्रकाश पर्व पर कीर्तन सेवा के लिए लगातार बुलावे पर दिया गया. इस मौके पर संगत से भी उन्हें भरपूर प्यार मिला. कीर्तनी निक्कू ने संगत का धन्यवाद किया और वाहेगुरु का शुक्राना किया की वह अपनी सेवा इसी तरह निभाते रहें.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सोनारी राम मंदिर में गणेश महोत्सव में सम्मानित हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू
वहीं स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी इंदरजीत कौर (टिम्पी) ने भी विशेष तौर पर सम्मानित किया. कीर्तनी गुरदीप सिंह निक्कू ने फतेह लाइव को बताया कि वह झारखंड के पहले कीर्तनी हैं, जिन्होंने 2020 से 2024 तक लगातार तख्त साहेब में विभिन्न गुरुपर्व के समागम में कीर्तन की सेवा गुरु की कृपा से निभाई है. वह चाहेंगे कि श्री गुरु गोबिंद सिंह की नगरी में इसी तरह वह सेवा निभाते रहें. यह पूरे झारखंड और खासकर जमशेदपुर की सिख संगत के लिए गर्व की बात है.
बता दें कि गौरीशंकर रोड गुरुद्वारा में सिख नौजवान सभा के बैनर तले श्री गुरुग्रंथ साहेब का पहला प्रकाश दिहाड़ा रविवार को मनाया गया था. इसमें तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहेब से भाई कविंदर सिंह ने संगत को अल्लाही बाणी श्रवण कराकर निहाल किया. वहीं गुरवाणी के उपदेश अनुसार भाई दिलबाग सिंह जालंधर वाले ने कथा विचार किये और सिखों को गुरु घर से जुड़ने के लिए प्रेरित किया.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : सोनारी राम मंदिर में गणेश महोत्सव में सम्मानित हुए अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू