फतेह लाइव, रिपोर्टर.
हुल दिवस के अवसर पर बागबेरा सिद्धू कान्हू मैदान जाकर शाहिद सिद्धू कान्हू के प्रतिमा को फूल – माला पहना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. ये कार्यक्रम टाटा नगर मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा के अध्यक्षता में संयोजक किया गया.
यह भी पढ़े : July 2024 Festival List : जुलाई माह में पड़ रहे है कई त्योहार…जाने पूरी लिस्ट
जिसमें मुख्य रूप से जिला महामंत्री भारत सिंह, मंडल अध्यक्ष एमडी कमल रूसन अहान, अमित दत्ता बागबेड़ा मंडल अध्यक्ष, राजनारायण यादव घाघीडीहा मंडल अध्यक्ष, मिठू अग्रवाल, राजेश शाहू, कालीचरण शर्मा, महाबीर शर्मा, गोपाल जी लोको पंचायत महामंत्री अरुण सिंह मिडिया प्रभारी अंजलि सोरेन, उपस्थित हुए.