फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला उपचुनाव के मद्देनजर एसएसपी पीयूष पांडेय के निर्देश पर एसपी सिटी कुमार शिवाशीष द्वारा विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। इस दौरान बुधवार को टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को बस स्टैंड के पास पुलिस दल गस्त कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति गस्ती वाहन को देखकर भागने लगा। जिसे पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ा और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 1680 ग्राम गांजा भी बरामद किया। गिरफ्तारी आरोपी की पहचान टेल्को प्रेम नगर रोड नंबर 2 फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले सुरेश पांडेय के रुप में हुई है।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। टीम में डीएसपी सिटी सुनील कुमार चौधरी, थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, एसआई सोहन लाल व शशिकांत कुमार, एएसआई खालिक अहमद, आरक्षी 1033 जितेन्द्र सिंह और 388 सम्सतबरेज खुर्शीद शामिल थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version