फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा साकची गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर भवय धार्मिक समागम का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से झारखंड सरकार अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू उपस्थित हुए. इस मौके पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह एवं स्रोपा भेंट कर सम्मानित किया गया.

उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू ने अपने संबोधन में सीजीपीसी को भविष्य में हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही सेंट्रल कमेटी द्वारा जल्द ही शुरू करवाए जा रहे हैं 30 बेड के अस्पताल बनाने में सरकार की ओर से हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
इस मौके पर सोनारी से निकले नगर कीर्तन में शामिल बेहतर कीर्तनी जत्थे मिडिल एवं हाई स्कूल, सभी स्त्री सत्संग सभा को शील्ड प्रदान किए गए. विशेष रूप से सोनारी गुरुद्वारा से बलबीर सिंह, गुरदयाल सिंह एवं साकची गुरुद्वारा निशान सिंह एंड टीम, धर्म प्रचार कमेटी अकाली दल प्रधान सुखदेव सिंह खालसा, ज्ञानी रविंद्र सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा से प्रधान अमरीक सिंह, रणजीत सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा प्रधान रविंदर कौर चेयरमैन कमलजीत कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर को विशेष रूप से शील्ड प्रदान किया गया.
इसके अलावा पालकी साहब के ड्राइवर अवतार सिंह, फूलों की बेहतर सेवा करने के लिए तरनप्रीत सिंह बन्नी, सड़कों पर पालकी साहब के आगे फूल बरसाने की सेवा करने वाले जागृति मंच के जसवंत सिंह एवं जोगिंदर सिंह जोगी को भी स्मृति शील्ड प्रदान किया गया. इसके अलावा गुरु नानक सेवा दल द्वारा हर वर्ष 29, 30, 31 दिसंबर को भव्य समागम करने के लिए सेवा दल के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू को भी सम्मानित किया गया. इसके अलावा गुरदीप सिंह सलूजा, रघुवीर सिंह जगतार सिंह नागी को भी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.
हाई स्कूल में प्रथम स्थान मानगो, द्वितीय साकची तृतीय टेल्को एवं बर्मामाइन्स, मिडिल स्कूल में प्रथम मानगो एवं बिस्टुपुर, द्वितीय बर्मामाइंस एवं टिनप्लेट, तृतीय रिफ्यूजी कॉलोनी, धार्मिक स्कूल में प्रथम नामदा बस्ती एवं टिनप्लेट, द्वितीय टुईलाडुंगरी, तृतीय किताडीह, कीर्तनी जथो में प्रथम नामदा बस्ती, द्वितीय गम्हरिया, सिख स्त्री सत्संग सभा में प्रथम स्थान साकची, टुईलाडुंगरी, बिस्टुपुर आनंद विहार सीतारामडेरा, द्वितीय पुरस्कार टेल्को, मानगो, सोनारी साकची व रामदास भट्ठा, तृतीय पुरस्कार टिनप्लेट, नामदा बस्ती, इंदिरा नगर आजादबस्ती एवं दशमेश कीर्तनी जत्था जुगसलाई को मिला. इस मौके पर जजमेंट की सेवा करने वाले परविंदर सिंह, करनैल सिंह, बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, जसवंत सिंह, चरणजीत सिंह को भी सम्मानित किया गया.
इस मौके पर चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने सेंट्रल कमेटी द्वारा गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में बैठने वाले सभी डॉक्टरों की जानकारी दी एवं सिख विजन कोचिंग सेंटर में आठवीं, नौवीं, दसवीं, ग्यारहवीं 12वीं के बच्चों को फ्री कोचिंग लेने वाले बच्चों को भेजने का अनुरोध किया. इसके अलावा उन्होंने सी जीपीसी कार्यालय के दूसरे तले में 30 बेड का एक अस्पताल बनाने की भी घोषणा की.
इस धार्मिक समागम में विशेष बात यह रही की चेयरमैन गुरमीत सिंह ने अपने संबोधन में प्रधान भगवान सिंह की टीम द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को देखते हुए अगले तीन वर्षों के लिए भगवान सिंह को ही प्रधान बनाए जाने का समर्थन किया, जिसे चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह समेत उपस्थित सभी गुरुद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों ने भी जयकारों के बीच अपनी अपनी परवानगी दी.
पूर्व में चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह पहले ही समर्थन दे चुके हैं. प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में समूह-साध संगत के प्रति आभार प्रकट किया. साथ सभी गुरुद्वारा कमेटिया एवं संस्थाओं के प्रति भी आभार प्रकट किया.
इस समापन समागम को सफल बनाने में प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, चंचल सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार सुरजीत सिंह खुशीपुर, कुलविंदर सिंह पन्नू, परविंदर सिंह सोहल, सरजामदा प्रधान रविंद्र सिंह, नामदा बस्ती प्रधान दलजीत सिंह, प्रधान सतबीर सिंह, प्रधान अवतार सिंह सोखी, गोलपहाड़ी के लखविंदर सिंह, रिफ्यूजी कॉलोनी प्रधान गुरप्रीत सिंह, प्रधान बलबीर सिंह, चेयरमैन गुरदयाल सिंह, बिस्टुपुर प्रधान प्रकाश सिंह, प्रधान जगजीत सिंह गांधी, इंद्रजीत सिंह, गौरी शंकर रोड महासचिव हरदीप सिंह छनिया, होमपाइप प्रधान, मानगो के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, सुंदरनगर प्रधान मलकीत सिंह, गम्हरिया प्रधान इंद्रजीत सिंह, पतवंत सिंह, परसुडीह प्रधान रंजीत सिंह मठारू, संत कुटिया महासचिव गुरचरण सिंह, अजीत सिंह गंभीर, सुखदेव सिंह मली, सेंट्रल नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, महासचिव सुखवंत सिंह, रणजीत सिंह, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर, चेयरमैन कमलजीत कौर, संरक्षक दलबीर कौर, महासचिव सुखवंत कौर, परमजीत कौर आदि की मुख्य भूमिका रही.


