Lफतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर में एक बार फिर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोरों ने रविवार देर रात मानगो के सुंदरवन फेस-2 में तीन घरों में सेंधमारी कर लाखों रुपये नकद और गहने चुरा लिए सबसे अधिक नुकसान डॉ. शाहिद अनवर के घर में हुआ. जहां से चोर पांच लाख रुपये नकद और 25 लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गए. शाहिद अनवर परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में कार्यरत हैं, जबकि उनकी पत्नी डॉ. दरखशां अंजुम, एमजीएम मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं और शहर की मशहूर गाइनेकोलॉजिस्ट हैं.

इसके अलावा, चोरों ने तुलसी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर-131 को भी निशाना बनाया. फ्लैट की मालकिन तरन्नुम शदान अपने रिश्तेदार के घर गई थीं. इसी दौरान चोरों ने 55 हजार रुपये नकद और 14 लाख के गहने उड़ा लिए. चोरों ने डुप्लेक्स नंबर-316 में भी घुसने का प्रयास किया, लेकिन वहां से उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा.

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई. फुटेज में दिख रहा है कि चोर शाहिद अनवर के डुप्लेक्स से सटी दीवार फांदकर अंदर घुसे. उन्होंने एक पत्थर से डुप्लेक्स संख्या-316 का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां कुछ कीमती सामान नहीं मिलने पर वे शाहिद अनवर के डुप्लेक्स का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए. चोरी को अंजाम देने के बाद चोर पीछे के रास्ते से फरार हो गए. सोमवार सुबह चोरी का पता चलते ही सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version