महानगर के जिला कार्यालय से 1113 श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया आस्था स्पेशल ट्रेन का टिकट एवं विशेष परिचय पत्र

फतेह लाइव, रिपोर्टर।

अयोध्याधाम में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्री रामलला के दर्शन के लिए 19 फरवरी को टाटानगर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश दर्शननगर स्टेशन के लिए रवाना होगी। जिसमें जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के 1332 रामभक्त अयोध्याधाम में प्रभु श्री राम लला के भव्य एवं दिव्य दर्शन करेंगे।

सोमवार सुबह 11:50 बजे ट्रेन को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर समारोह का आयोजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। वहीं, इस ऐतिहासिक अवसर को खास बनाने के लिए भाजपा ने विशेष तैयारी की है। भाजपा जमशेदपुर महानगर की ओर से टाटानगर स्टेशन पर मंच तैयार किया गया है। जहां समारोह का आयोजन कर अयोध्याधाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा। इस दौरान जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक मेनका सरदार, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा समेत अन्य नेतागण मौजूद रहेंगे।

वहीं, रविवार को जमशेदपुर महानगर के साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में अयोध्याधाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को उनका टिकट एवं विशेष परिचय पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं से ढाई घंटे पहले टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर आने की अपील की गई। जिला कार्यालय में अयोध्याधाम यात्रा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version