फतेह लाइव, रिपोर्टर.
तीन दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुक्रवार को संपन्न हो गया. जिसमें कुल 13 टीमें हिस्सा ली. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए एवं बी, टाटा वर्कर्स यूनियन रेड एवं ब्ल्यू, टीसीएस श्रमिक यूनियन, टाटा कमिंस कर्मचारी यूनियन, टीएसपीडीआईएल वर्कर्स यूनियन, जुस्को श्रमिक यूनियन, टीआरएफ लेबल यूनियन, टाटा पावर इंप्लाईज यूनियन, टिमकेन वर्कर्स यूनियन, जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन, गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन की टीम इसमें हिस्सा ली. फाइनल मैच टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ए एवं टाटा वर्कर्स यूनियन रेड के बीच खेला गया. जिसमें टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन 3-1 से विजयी हुआ. सुबोध कुमार सिंह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब जीते. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, ईआर हेड सौमिक राय, जीएम पेंट एवं ट्रिम किरण नरेंद्र, वीएन सिंह रजत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बर्मामाइंस में युवक को मारकर किया घायल