फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका के तेंतला में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड की ओर से जयपाल सिंह सरदार की अध्यक्षता में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दिशुम करम मिलन महोत्सव 2024 को सफल बनाने पर चर्चा की गई। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिसंबर महीना के प्रथम सप्ताह के रविवार को किया जाएगा। बैठक में विधानसभा चुनाव 2024 पर भी चर्चा की गई। प्रेस वार्ता में आदिवासी भूमिज समाज विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी संजीव सरदार को समर्थन देने का फैसला लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार संजीव सरदार को जीताने के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी गुरुद्वारा से निकाली गई प्रभात फेरी, गुरवाणी कीर्तन से गूंजा इलाका, अंदर पढ़े श्री गुरु नानक देव जी के बारे
आदिवासी भूमिज समाज झारखंड, झारखंड में इंडिया गठबंधन सरकार को मजबूती प्रदान करेगी। सीएनटी, एसपीटी एवं जल जंगल जमीन को संरक्षण किया जाएगा। बैठक में आदिवासी भूमिज समाज झारखंड के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार, अध्यक्ष जयपाल सिंह सरदार, हरीश भूमिज, मानिक सरदार, गोरी सरदार, कार्तिक सरदार, लखीन्दर सरदार, हिमांशु सरदार, हरिश्चंद्र सरदार, निशा सरदार, कविता सरदार, विकास सरदार, श्रीपति सरदार, रविंद्र सरदार, हड़िराम सरदार आदि उपस्थित रहे।