फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुननगर बी ब्लॉक, निर्मल रोड में 54 वर्षीय प्रभाकर राव ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब उनकी पत्नी उन्हें उठाने गई, तो वह कमरे के अंदर फंदे से लटके हुए मिले. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पड़ोसियों और पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही सिदगोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की जांच करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच में सामने आया कि प्रभाकर राव पहले एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थे, लेकिन कुछ समय पहले उनकी नौकरी चली गई थी.

बेरोजगारी और आर्थिक दबाव के कारण वह मानसिक रूप से बेहद परेशान चल रहे थे. परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि नौकरी छूटने के बाद से वह तनावग्रस्त रहने लगे थे और कम ही बातचीत करते थे. परिवार में उनकी पत्नी के साथ एक बच्चा है.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version