फतेह लाइव, रिपोर्टर.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष पवन कुमार बबलू के नेतृत्व में कोल्हान प्रमंडल में 28 सितंबर से दो दिवसीय “सर्वोदय संकल्प शिविर” का आयोजन डिमना स्थित हलाद्बुनी गांव में किया गया. इसमें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से शिविर में भाग लेने आए सभी सदस्यों ने भाग लेकर महात्मा गांधी की जीवनी से जुड़े उनके विचार धारा पर चर्चा किया गया एवं देश की आजादी से लेकर वर्तमान हालात के सुधार को लेकर जागरूक किया गया.
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप कुणाल बनर्जी, प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ,पूर्वी सिंहभूम कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे , युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, अमन सिद्दीकी, चाईबासा संयोजक रितेश तोमसोई, मीनू जान्हवी, मंजू बिरुआ, गौरव यादव, गौरव शर्मा, अनीश सिंह, विवेक विशाल आदि उपस्थित थे.