फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत रामनगर में शनिवार-रविवार देर रात 2.30 बजे विवाद के बाद गोली चली. इस घटना में स्थानीय निवासी जितेन प्रमाणिक और सूरज कर्मकार घायल हो गए. इधर, पुलिस ने रविवार सुबह दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां दोनों का इलाज किया गया. जितेन के कंधे से गोली आर-पार हो गई जबकि सूरज के पैर में गोली लगी है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, दोनों सुबह घायल अवस्था में कदमा थाना पहुंचे और पुलिस को गोली चलने की जानकारी दी. दोनों ने पुलिस को दो खोखा और जिंदा गोली भी सौंपा. घायलों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अपने परिवार के साथ पार्टी से वापस घर लौट रहे थे. रास्ते में स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे और अचानक से फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों घायल हो गए. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : लोकसभा चुनाव 2024 : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जारी है सर्च अभियान – ग्रामीण एसपी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version