फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बर्मामाइंस थाना अंतर्गत ट्यूब गेट डिवीजन के मेन रास्ते में टाटा स्टील के घरों को तोड़ा जा रहा है। रविवार तड़के एक मकान का मलबा गिरने से उसमें दो युवक दब गए। वैसे स्थानीय लोगों का कहना है कि एक युवक बच गया है, जबकि एक अभी भी मलबे के भीतर दबा हुआ है।

यह भी पढ़े :Jamshedpur : बारीडीह विजया गार्डेन का रहने वाला आनंद आठ दिन से लापता 

बताया जाता है कि दोनों युवक मलबों के ढेर से कबाड़ चुनने के लिए वहां गए थे। तभी आधा तोड़ा गया मकान का मलबा भरभराकर गिर गया, जिससे दो युवक उसमें दब गए। एक युवक का नाम डोमन सिंह है। एक को ईलाज के लिए एमजीएम ले जाया गया है। सूचना मिलते ही बर्मामाइंस थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। बता दें कि यहां लोग खुलेआम ईंट एवं कलपुर्जे चोरी कर ले जा रहे हैं. रात के अँधेरे में चोर भी अपना हाथ साफ करते हैं और लोहा कबाड़ चोरी कर रहे हैं. स्थानीय थाना पुलिस कर्मी यह सब देखते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version