जमशेदपुर। 

झारखण्ड विधानसभा की आश्वाशन समिति के द्वारा शनिवार कों पूर्वी सिंहभूम जिले की बैठक परिसदन में आयोजित की गई. इस दौरान कुल 60 मामलों पर तमाम विभागों से रिपोर्ट लिया गया. बैठक मे सभापति सह विधायक दीपक बिरुआ एवं समिति के सदस्य सह विधायक बैजनाथ राम मौजूद रहे. जिले के तमाम विभागों के आला अफसर बैठक में मौजूद रहे. मुख्य रूप से यहां स्वर्णरेखा नदी के प्रदुषण, बागबेड़ा क्षेत्र में प्रदुषण, साथ ही उग्रवाद क्षेत्र में पुल निर्माण, पेयजल के मामले जो जुस्को कंपनी के द्वारा पूर्ण किये जाने थे और अब तक यह कार्य नहीं हुआ है. ऐसे कुल 10 मामलों पर बैठक में जवाब तलब किया गया. साथ ही बाकी सभी मामलों की रिपोर्ट विभागों से मांगी गई है. सभापति सह विधायक दीपक बिरुआ ने कहा की सभी मामलों के रिपोर्ट को सरकार तक पहुंचाया जायेगा, जिसपर सरकार आगे की करवाई करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version