फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो शांति नगर के इलाके में विगत कई माह से बाधित जलापूर्ति शुरू होने पर स्थानीय निवासियों ने जदयू महानगर के नेताओं का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव, कन्हैया ओझा सहित अन्य उपस्थित थे.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि विगत कई महीनो से उनके इलाके में पेयजल सप्लाई पूर्ण रूप से बाधित था जिससे पूरे क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ था. विधायक सरयू राय के पश्चिम से विधायक निर्वाचित होने के बाद उन्हें एक उम्मीद दिखाई दी की इस विकराल समस्या का निराकरण बहुत जल्द हो जाएगा और इसके बाद विधायक सरयू राय के निर्देश पर जदयू नेताओं ने इलाके का भ्रमण किया और पेयजल विभाग के संबंधित अधिकारी से मिलकर शांतिनगर सहित अन्य क्षेत्रों में बाधित हुई जलापूर्ति को पुनः बहाल करने के लिए कहा.
जलापूर्ति पुनः बहाल होने के बाद स्थानीय निवासियों ने क्षेत्र के विधायक सरयू राय एवं जदयू नेताओं का आभार जताया. इस अवसर पर मुख्य रूप से राहुल तिवारी, विद्यांचल तिवारी इत्यादि उपस्थित थे.