फतेह लाइव, रिपोर्टर।
ऊहापोह की स्थिति में मशहूर पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज के शो की खबर आ रही है। कहा जा रहा है कि तय समय रविवार शाम छ: बजे साकची स्थित रवींद्र भवन में शो का आयोजन होना है। परंतु सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर क्यों मीडिया और प्रशंसकों को इस शो से दूर रखा जा रहा है।
सूत्रों ने हवाले से खबर प्राप्त हुई है कि शहर के प्रतिष्ठित होटल में सतिंदर सरताज की टीम का ठहराव है। प्रशासन से भी इस खबर की पुष्टि के लिए संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
यह बताना अति आवश्यक है कि सतिंदर सरताज पंजाबी संगीत इण्डस्ट्री का बड़ा मशहूर नाम है और उनके यहाँ कार्यक्रम की सूचना जमशेदपुरवासियों को लग चुकी है। यदि अतिउत्साही प्रशंसक कार्यक्रम स्थली पर पहुँच गये तो प्रशासन के लिए लॉ एंड ऑडर को कंट्रोल करना बहुत बड़ी चुनौती बन जायेगा। किसी बड़ी घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है कि, जमशेदपुर के सोशल मीडिया पर प्रख्यात पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज के जमशेदपुर में लाइव शो का एक विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर जमशेदपुर में सतिंदर सरताज के प्रशंसकों में शो को लेकर कौतुहल मचा हुआ है। परन्तु वायरल विज्ञापन बिना सर-पैर का है, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पायी है कि आखिर यह शो करवा कौन रहा है?
हमारे फतेह लाइव के संवाददाता ने जब वायरल विज्ञापन पर दिए गए फोन नंबर पर बुकिंग संबंधी जानकारी के लिए संपर्क करने का बार-बार प्रयास किया को किसी ने भी फोन नहीं उठाया, हालांकि दोनों फोन सक्रीय अवस्था में मिले हैं और दोनों में पूरी घंटी जा रही थी।
सोशल मीडिया में वायरल विज्ञापन सतिंदर सरताज फैंस पेज पर अपलोड किया गया है, जिसमे संपर्क सूत्र के रूप में 9814844005 और 9300000826 फोन नंबर दिया गया है।
साथ ही साथ उनकी तस्वीर के साथ लाइव शो की तारीख 28 जनवरी शाम छः बजे और शो का स्थान रविंदर भवन टैगोर अकादमी दर्शया गया।
अब सवाल यह उठता का है कि आखिरकार जमशेदपुर में सतिंदर सरताज के लाइव शो को मीडिया और प्रशंसकों से दूर क्यों रखा जा रहा है। विज्ञापन वायरल क्यों हो रहा है। यदि सच में लाइव शो हो रहा है, तो संपर्क सूत्र फोन क्यों नहीं उठा रहें हैं।