- ग्राहक हित और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है वैचारिकी पुस्तक
- साहित्यिक माध्यम से उपभोक्ता जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अहम पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, पूर्वी सिंहभूम जिला के तत्वावधान में आगामी रविवार, 6 जुलाई को जुगसलाई स्थित मेरिडियन होटल में “वैचारिकी” पुस्तक का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के प्रभारी अध्यक्ष वसंत कुमार गोस्वामी उपस्थित रहेंगे. पुस्तक “वैचारिकी” में कुल 50 रचनाएं शामिल हैं, जिनमें 33 गद्य और 17 पद्य रचनाएं हैं. इनमें उपभोक्ता अधिकार, सात्विक भोजन, मिलावटी दूध, पर्यावरण संरक्षण, योग-साधना, अयोध्या का राम मंदिर, ओटीटी के दुष्परिणाम और पेसा अधिनियम जैसे गंभीर विषयों पर आलेख शामिल हैं. पुस्तक का संपादन एंजेल उपाध्याय, डॉ. अनीता शर्मा और कुमार अमलेंदु ने किया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता – उपायुक्त
पुस्तक में समाहित हैं सामाजिक चेतना से जुड़ी विविध विचारधाराएं
समारोह के दौरान पुस्तक में योगदान देने वाले रचनाकारों को प्रतीक चिन्ह और पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया जाएगा. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने बताया कि संगठन ग्राहकीय हितों और जागरूकता के लिए साहित्य लेखन को भी एक सशक्त माध्यम मानता है, जिसके लिए वर्ष भर गतिविधियां चलती रहती हैं. कार्यक्रम की जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य साहित्यिक मंच से उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और सामाजिक विषयों पर जानकारी देना है.